RJD विधायक ने दी धमकी, डीएम हो या कोई अधिकारी, करा देगें 24 घंटे में तबादला

City Post Live

RJD विधायक ने दी धमकी, डीएम हो या कोई अधिकारी, करा देगें 24 घंटे में तबादला

सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव आते ही बिहार के नेताओं के बोल बिगड़ गए हैं. नेता एक के बाद एक उटपटांग बयान दे रहे हैं. अभी दरभंगा से बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति झा आजाद द्वारा दरभंगा के डीसीएलआर को धमकी देने का मामला उछाला ही था कि इस बीच एक और नेताजी का बिगडैल बोल का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. ये नेताजी भी मिथिलांचल से ही आते हैं.सबसे ख़ास बात ये है कि ये विधायक विपक्ष यानी आरजेडी के हैं लेकिन दावा तो ऐसे कर रहे हैं जैसे वो सरकार अपनी जेब में लेकर चलते हैं.

ये नेताजी झंझारपुर से राष्ट्रीय जनता दल  के विधायक गुलाब चंद यादव हैं.नेताजी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरजेडी विधायक मंच से अधिकारियों को खुल्लेयाम धमकी देते नजर आ रहे हैं. विडियो में वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि अगर स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम के लिए किसी भी तरह की अनुमित देने में आनाकानी करता है, तो वो उनका 24 घंटे के अंदर जिले से बाहर ट्रांसफर करवा देंगे. चाहे वो बीडीओ हो, सीओ हो, एसडीओ हो या फिर डीएम ही क्यों न हो.

गौरतलब है कि  झंझारपुर के राजद विधायक ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित  इंद्र पूजा समिति के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे .इसी कार्यक्रम में खुल्लेयाम मंच से उन्होंने अधिकारियों को ये धमकी दे दी. उनकी इस धमकी को लेकर अटकलों का बाज़ार गरम है. क्या नेताजी पार्टी बदलने वाले हैं .विपक्ष यानी आरजेडी छोड़कर जेडीयू- बीजेपी में जानेवाले हैं कि सरकार में अपनी इतनी चलती दिखा रहे हैं.

गौरतलब है कि कीर्ति झा आजाद ने दरभंगा  डीसीएलआर  पुष्पेश कुमार को केवल इसलिए धमकी दे दी क्योंकि  उन्होंने जिले में होने वाले एक कार्यक्रम में आने के लिए कीर्ति आजाद को फोन किया था. लेकिन वो फोन पर भड़क गए और गाली गलौज करने लगे. अधिकारी ने शिकायत में लिखा है कि सांसद ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम्हारी औकात कैसे हुई मुझे फोन करने की. मैं 20 साल से एमपी हूं. जाओ मेरे पीए से बात करो.

Share This Article