बिहारी बाबू का पीएम मोदी पर बड़ा हमला,कहा- बोफोर्स का ग्रैंड फादर बन गया है राफेल डील

City Post Live

बिहारी बाबू का पीएम मोदी पर बड़ा हमला,कहा- बोफोर्स का ग्रैंड फादर बन गया है राफेल डील

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के बागी नेता पटनासाहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर एकबार फिर से बड़ा हमला किया है. . राफेल डील पर सरकार को घेरते हुए सिन्हा ने कहा कि सरकार सच को सामने क्यों नहीं लाती. सरकार चुनावी साल में खुद को बचाने में लगी है. राफेल डील, बोफोर्स का ग्रैंड फादर बन गया है. अगर सरकार से कोई गलती हुई है तो वो जनता के सामने आकर मांफी मांगें. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. देश में आज भय का माहौल बना हुआ है. फिर भी मैं सच के साथ आवाज उठाता रहूंगा.

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि ये कैसा दुर्भाग्य है कि आज देश बापू और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है. आज की सरकार किसानों पर लाठियां बरसा रही है.” बीजेपी सांसद ने कहा कि वो सिद्धांतों के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे. हम सच बोलते रहेंगे.

एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी का जिक्र भी किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “नोटबंदी ने देश को बर्बाद कर दिया. एक तानाशाही फरमान रात के समय जारी हुआ. जिसने सबको सड़क पर ला दिया. और कोई इस तानाशाही के खिलाफ बोलने वाला नहीं है.”शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “इस सरकार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. देश में आज भय का माहौल बना हुआ है. फिर भी मैं सच के साथ आवाज उठाता रहूंगा. आज की सरकार में वन मैन शो और यू मैन आर्मी वाली सरकार है. बाकियों को कौन पूछता है?” बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे ऐसे मंत्री बनने का शौक कभी नहीं रहा है. व्यक्ति से बड़ी पार्टी होती है.पार्टी की हित की बात वो करते रहेगें ना कि व्यक्तिपूजा करेगें.

Share This Article