वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े पुलिसकर्मी,डंडे से किया हमला

City Post Live - Desk

वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े पुलिसकर्मी,डंडे से किया हमला

सिटी पोस्ट लाइव : 

ये नजारा है बिहार पुलिस की घूसखोरी और नंगई का. ट्रक से अवैध वसूली करने के बाद राशि बंटवारे को लेकर ये पुलिसवाले  वर्दी की गरिमा को ताख पर ऱखते हुए एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला शुरू कर दिया.पुलिस की बेशर्मी का ये नजारा है.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक तरफ खुल्लेयाम अपराधिक वारदातें हो रही हैं दूसरी तरफ पुलिसवाले सरेआम वसूली करने में व्यस्त हैं. वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर दो पुलिसवालों के बीच की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान आपस में जमकर मारपीट कर रहे हैं. ये वीडियो शेखपुरा का है.

शेखपुरा जिले के मिशन ओपी में तैनात पुलिस जवान आपस में मारपीट कर रहे हैं. दरअसल, ये पुलिसकर्मी यहाँ ट्रक से अवैध वसूली करते हैं. वसूली के बाद पैसे के बटवारे को लेकर पुलिसकर्मी आपस में ही भीड़ गए. शुरुवात तू-तू मैं-मैं से हुई और बात मारपीट तक पहुँच गई. पैसे के बंटवारे को लेकर ये पुलिसकर्मी कुतों की तरह लड़ते दिखे. ईन बेशर्म पुलिसवालों ने वर्दी की गरिमा को तार तार कर दिया.एक दूसरे पर डंडे से हमला कर दिया. जमकर मारपीट हुई. यह विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

इस पूरे घटनाक्रम को एक युवक ने छिप कर अपने मोबाइल में शूट किया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के मुताबिक सड़क पर लाठी भांजने वाले पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवान हैं. दोनों में से एक का नाम चंद्रशेखर प्रसाद है. पुलिस के अधिकारियों ने जब ये वीडियो देखा तो वो भी दंग रह गए. फिर अधिकारियों ने दोषी दोनों जवानों के खिलाफ कारवाई का आदेश भी दे दिया.लेकिन सबसे बड़ा सवाल-क्या कारवाई के नाम पर इन्हें हमेशा की तरह ही आभासी सजा दी जायेगी या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के अनुसार इनके खिलाफ अपराधिक मुकदमा भी दर्ज होगा?

.

Share This Article