उग्र आन्दोलन के बाद छात्रों को मिली बड़ी राहत, 1 अक्टूबर से नहीं होगी थर्ड पार्ट की परीक्षा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में में मगध विश्विद्यालय के आंदोलित छात्रों के लिए शनिवार की देर शाम राजभवन से एक बड़ी खबर आई है. राजभवन के निर्देश के बाद विश्विद्यालय ने 1 अक्टूबर से शुरु होने वाली स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी है.. अब इस परीक्षा की नई तारीख 12 अक्टूबर के बाद जारी होगी. मगध यूनिवर्सिटी की ओर से भी इसकी सूचना जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड की मांग को लेकर पटना समेत पुरे राज्य भर के छात्र शनिवार से सड़क पर उतर गए थे.
शनिवार को पटना और गया में छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सांसद डॉ. सीपी ठाकुर और महिला आयोग की सदस्य उषा विधार्थी ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी. इसके बाद राजभवन ने उनकी मांगों पर संज्ञान लेते हुए परीक्षा स्थगित करने का आश्वासन दिया था. अब परीक्षा को विश्विद्यालय द्वारा स्थगित कर दिए जाने बाद आंदोलनरत AISA समेत अन्य छात्र संगठनों ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया है.
मगध विश्विद्यालय द्वारा 32 कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के बाद 28 सामान्य डिग्री कॉलेजों के करीब 86 हजार छात्रों के भविष्य पर सवाल उठने लगे थे. इन्होंने दो साल की परीक्षा दे दी थी. तीसरे साल की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने के बाद इन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया था. इससे प्रभावित छात्र कई दिनों से पटना से लेकर गया तक आंदोलन कर रहे थे.शनिवार को तो पटना में छात्रों ने जमकर ग़दर काटा था.पटना में जहां आरपीएस मोड़ पर छात्रों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं गया में भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर पथराव किया. बस में आग लगा दी और जम कर तोड़-फोड़ की.छात्रों के इस उग्र आन्दोलन को देखते हुए उनकी मांगें मान ली गई हैं.