रोहतास पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में अपराधियों को धर दबोचा,कैदी को भगाने की थी योजना
सिटी पोस्ट लाइव : आज रोहतास पुलिस की शक्रियता से कोट परिसर में एक बडी घटना को होने से रोक दिया. सासाराम मण्डल कारागार में बंद एक कैदी को पेशी के दौरान भगाने का प्लांनिग उनके साथियों के द्रारा किया गया था. लेकिन उनके मंसूबो पर रोहतास पुलिस ने फिल्मी अंदाज से उसके साथियों को पकड़ पानी फेर दिया.
रोहतास पुलिस मुख्यालय डेहरी में मीडिया से मुखातिब होते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि – “सासाराम मंडल कारागार में बंद कैदी शुभम कुमार की बाल कल्याण में आज पेशी होनी थी. लिहाज़ा पेशी के दौरान ही उसके कुछ सहयोगी शुभम का जेल से ही पीछा कर रहे थे. जैसे ही शुभम को कैदी वाहन से उतार जाता वैसे ही उसके सहयोगियों के द्वारा मिर्च के पाउडर से पुलिसकर्मियों पर हमला कर उसे छुड़ाने की योजना बनाई गई थी. लेकिन उनके इस मनसूबे पर रोहतास पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आम नागरिकों की तरह सादे लिवास में सासाराम मंडल कारागार से कोर्ट परिसर तक अपराधियो के फिराक में डिहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद के नेतृत्व में DIU दल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) दुर्गेश कुमार ,तिलौथू थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ,इन्द्रपुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ,सासाराम नगर थानाध्यक्ष बिलास पासवान मॉडल थानाध्यक्ष शाहिद असलम एवं शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पूरे दल बल के साथ सादे लिवास में जहाँ तहा तैनात हो गए.बहरहाल जैसे ही शुभम को कैदी वाहन से पेशी के लिए जेल से ले जाया जाने लगा वैसे ही सादे लिबास में पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया. इसी दौरान दो युवक अपाची बाइक से रेकी करते देखा गया. जिसके बाद पुलिस को उनदोनों पर शक हुआ और पुलिस ने बाल कल्याण से पहले ही उनदोनों को धर दबोचा. इसके अलावे दो और लोगों को भी बाल कल्याण परिषद से थोड़ा आगे पुलिस ने धर दबोचा.
पुलिस ने अपराधियो पास से एक लोडडे देसी कट्टा,पांच कारतूस ,दो लाल मिर्ची पाउडर का पैकेट,चार मोबाइल फोन,सिम कार्ड,दो एटीएम कार्ड,आधार कार्ड, 3360 रुपये सहित कई कागज़ात बरामद किये गए. गिरफ्तार अपराधियों ने कबूल किया कि उनकी योजना शुभम को भगाने की थी साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी. इन गिरफ़्तार अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामलों भी दर्ज है. अपराधियो की पहचान मनीष पटेल पिता पोरस पटेल ग्राम साकिन-दरौली थाना भभुआ,सोनू वर्मा पिता विंध्याचल प्रसाद साकिन – भरन्दुआ थाना चेनारी,नसीम अंसारी उर्फ भुअर पिता स्वर्गीय तजमुल्ला अंसारी साकिन – वरुणा थाना कुछीला ,मिन्टू गद्दी पिता समजानी गद्दी साकिन -वार्ड 3 भभुआ थाना भभुआ.ये सभी अपराधी भभुआ जिले के रहने वाले है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – बिहार में चल रहा है होर्डिंग वार,कांग्रेस ने बताई जातियां तो बीजेपी ने सबको बताया भारतीय