कटिहार में 18 महीने के बच्चे को पडोसी ने फर्श पर पटक पटक कर मार डाला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कटिहार जिले से एक पडोसी की हैवानियत की ऐसी कहानी सामने आई है, जो आपको हिलाकर रख देगी. यहं एक पडोसी ने एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे को जिसे दोस्ती-दुश्मनी का मर्म ही नहीं मालूम, उसे जमीन पर पटक पटक कर मार डाला है. पडोसी की इस हैवानियत ने सबको दहला कर रख दिया है.पुलिस के अनुसार कटिहार जिले के बरारी के पश्चिमी बारीनगर पंचायत में एक मासूम की हत्या कर दी गई है. जमीन पर पटक कर 18 माह के बच्चे को मार डाला गया है. इस घटना के बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उधर मृत बच्चे के पिता ने इस बाबत मामला दर्ज करवाया है.
वैसे भी बिहार सरकार की अपराध पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें बेकार साबित हो रही हैं. हर रोज हत्याएं हो रही हैं. लूट,बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.इस बीच कटिहार की इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. पुलिस का कहना है कि, मामला काफी गंभीर है. इसको हर एंगिल से देखा जा रहा है. इसके साथ ही साथ आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस स्थानीय लोगों से भी मामले के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
सूत्रों के अनुसार दोनों पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. आये दिन उनके बीच झगडा होता रहता था. इस दुश्मनी से अनजान मासूम खेलते खेलते पडोसी के घर पहुँच गया. घृणा का स्तर देखिये इस मासूम बच्चे को जमीन पर पटक पटक कर पडोसी ने जान ले ली.इस वारदात से पुरे ईलाके के लोग आक्रोशित हैं .दहशत में हैं.