फेसबुक पर बेटी ने किया फोटो शेयर, पिता की नाराजगी से आहत लड़की ने लगा ली फांसी

City Post Live - Desk

फेसबुक पर बेटी ने किया फोटो शेयर, पिता की नाराजगी से आहत लड़की ने लगा ली फांसी

सिटी पोस्ट लाइव : आज के समय में सोशल मीडिया लोगों की जिन्दगी का सबसे अहम् हिस्सा बन गई है, ऐसे में इससे दूर रहना किसी भी इन्सान के लिए बेहद मुश्किल है. लेकिन कभी-कभी ये सोशल मीडिया लोगों की जन्दगी भी लील लेने का काम करती है. कुछ ऐसी ही एक घटना धनबाद में घटित हुई जहां फेसबुक पर एक विवाहिता के लिए फोटो अपलोड करना पिता को पसंद नहीं आया, पिता की नाराजगी से लड़की इतनी व्यकुल हो गई की उसने आत्महत्या कर ली. दरअसल  बोकारो की रहने वाली समायरा भट्ट की शादी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हडियाडीह निवासी रोहित शर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद पूरा परिवार हंसी-खुशी रह रहा था.

समायरा अपने ससुराल में बेटी की तरह रहती थी. कुछ दिनों पहले समायरा ने फेसबुक पर अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड की थी’. समायरा का फेसबुक पर फोटो अपलोड करना उसके पिता को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने नारजगी जताई थी. पिता ने अपनी बेटी समायरा से बातचीत करना बंद कर दिया था. समायरा ने कई बार अपने पिता को फोन पर माफी मांगी और मिलने के लिए अपने ससुराल बुलाया. उसके बुलावे पर वे आये तो, पर समधी, समधन और दामाद से मिले, बातें भी की, पर अपनी बेटी को टोका तक नहीं.

पिता के नहीं टोकने से समायरा काफी आहत हो गई. वह अपने पिता की नाराजगी बर्दास्त नहीं कर पाई और उसने अपनी जान दे दी. समायरा ने अपने ससुराल में ही दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया. जानकारी के अनुसार खाना खा कर जब घर के सारे लोग आराम कर रहे थे तभी समायरा ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के पिता ने फेसबुक पर पोस्ट डालने के बाद अपनी बेटी से नाराजगी की बात कबूल की है. वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share This Article