सलमान खान को मिली बड़ी राहत, ‘लव यात्री’ पर SC के आदेश के बाद बिहार में रद्द होगी प्राथमिकी
सिटी पोस्ट लाइव : फिल्म स्टार सलमान खान को मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना में दर्ज प्राथमिकी को लेकर राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने देश भर में पुलिस से फिल्म निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज करने को भी कहा. पीठ ने फिल्म निर्माताओं को राहत देते हुए कहा कि फिल्म के नाम और कंटेंट से संबंधित कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी. इस फैसले से सलमान खान की फिल्म लव यात्री को लेकर फैले विवाद और इस मामले में दर्ज प्राथमिकी रद्द होगी.
दरअसल यह मामला सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की अपकमिंग फिल्म लवरात्रि को लेकर शुरू हुआ था. कुछ लोगों ने फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद मुजफ्फरपुर में लमान के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना में केस दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेशानुसार थाने में सलमान समेत फिल्म से जुड़े सात लोगों के खिलाफ शांति में विघ्न पैदा करने की साजिश के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है. क्योंकि इस नाम के कारण देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किये गये थे. जिनमें बिहार भी शामिल था. हालांकि बाद में सलमान ने इस फिल्म का नाम बदलकर लव यात्री कर दिया था.
इस फिल्म पर बवाल के बाद सलमान खान फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि कुछ तत्व फिल्म निर्माताओं को धमका रहे हैं. सलमान खान प्रोडक्शन हाउस की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि फिल्म के खिलाफ कुछ निजी आपराधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसमें इसके नाम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाया है. फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. अदालत ने मामले की सुनवाई चार सप्ताह बाद के लिए सूचीबद्ध कर दी है.