बीजेपी के सबसे बड़े घोटाले राफेल डील पर मीरा कुमार ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

City Post Live - Desk
सिटी पोस्ट लाइव :लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट अब जिला मुख्यालय में भी दिखने लगी है. इसी सिलसिले में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार भी सासाराम पहुचीं. जहां उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जम कर निशाना साधा और नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा. मीरा कुमार ने बीजेपी के सबसे बड़े घोटाले राफेल डील पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि इतने बड़े घोटाले को मोदी जी छुपा रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घोटाले के बाद हमारे देश की सेना खास कर वायु सेना का मनोबल टूट रहा है.

 

 

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि-  “जो विमान फ्रांस से खरीदे गए है आखिर वो इतने महंगे क्यों हो गए जबकि विमानों की संख्या भी घटा दी गई है.”  उन्होनें ने कहा कि जो विमान कम दामों में खरीदा जाता था, जिससे विमान भी अधिक मिलते थे लेकिन बीजेपी के इस घोटाले ने विमानों की संख्या भी कम कर दी और दाम भी बढ़ा दिया है. लिहाज़ा उन्होंने कहा कि इतने बड़े घोटाले को देश जानना चाहता है और नरेंद्र मोदी लोगों के बीच इसकी सच्चाई सामने लाए.कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को इस मामले पर घेर रही है. ये देश की सुरक्षा का मामला है.
गौरतलब है कि मीरा कुमार अपने सांसदीय क्षेत्र सासाराम पहुचीं हुई है।.जहां वो सभी प्रखंड के कांग्रेस के तमाम बड़े छोटे नेताओं के साथ साथ कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रही हैं.

रोहतास से विकास चंदन की रिपोर्ट

Share This Article