बैंक-एटीएम से छोटे नोट गायब ,ब्लैक में बिक रहे हैं 10 ,50 और 200 के नोट

City Post Live

आकाश .

सिटीपोस्टलाईव :भारत सरकार और  भारतीय रिजर्व बैंक के तमाम दावों के वावजूद कैश की किल्लत कम नहीं हो रही है.सबसे ख़ास बात ये है कि 10,50 और 200 के नोट न तो बैंकों में मिल रहे हैं और ना ही एटीएम से निकल रहे हैं.शादी व्याह का मौसम है ऐसे में लोग परेशान हैं और ब्लैक में 10,50 और 200 के नोट खरीद रहे हैं.सवाल उठता है कि बैंक में अगर ये नोट नहीं हैं तो बाज़ार में कैसे ब्लैक में बिक रहे हैं ?

शादी व्याह में नाई ,धोबी और पंडित जी को देने के लिए सबसे ज्यादा जरुरत छोटे नोटों की होती है और ये नोट कहीं मिल नहीं रहे हैं .लोग छोटे नोट के लिए दुकान्दों और पेट्रोल पम्पों का चक्कर काट रहे हैं. मौके का फायदा उठाते हुए पेट्रोल पंप वाले और दुकानदार एक 10 का नोट देने के लिए 11 से 12 रुपये ,50 के नोट के लिए 51 और 200 के नोट के लिए 202 रुपये वसूल रहे हैं.लोग पंडी और धोबी नाई को देने के लिए ब्लैक में नोट खरीद रहे हैं.

इतना ही नहीं पटना जंक्शन पर तो ये छोटे नोट खुल्लेयाम ब्लैक में बेचे जा रहे हैं.यानी बैंकों में फिलहाल, 10, 50, और 200 रुपये के नोट नहीं हैं लेकिन पटना जंक्शन पर फटे-पुराने नोट बदलने के नाम पर स्टॉल लगाकर खुलेआम 10, 20, 50 और 100 रुपये की नई गड्डियां बेची जा रही हैं. फटे-पुराने नोट बदलने के नाम पर नोटों की कालाबाजारी जारी है.सिटीपोस्टलाईव की टीम ने जब भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों से संपर्क किया तो  दावा किया गया कि एटीएम में नोट अब उपलब्ध हैं और  शाम सात बजे तक पटना में 94 फीसद और बिहार-झारखंड में 90 फीसद एटीएम चालू थे.

लेकिन सच्चाई यहीं है कि पटना समेत राज्य के 30  फीसद से अधिक एटीएम काम नहीं कर रहे हैं.लोग परेशान हैं और अब इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है.जगह जगह पर कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता एटीएम सेंटरों के बहार जमा होकर एटीएम का दाह -संस्कार जैसे कार्यक्रम कर खबरिया चैनलों का फूटेज खूब खा रहे हैं.

Share This Article