शाहनवाज बोले- पाकिस्तान कैंसर पीड़ित राष्ट्र, जवानों की थी सर्जरी, पीएम करेंगे कीमोथैरेपी

City Post Live

शाहनवाज बोले- पाकिस्तान कैंसर पीड़ित राष्ट्र, जवानों की थी सर्जरी, पीएम करेंगे कीमोथैरेपी

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी  के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बिहार के सुपौल में आयोजित कार्यक्रम में हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान को कैंसर हो गया है. हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राईक से पाकिस्तान की सर्जरी की थी और अब जरुरत पड़ी तो पीएम नरेंद्र मोदी कीमोथैरेपी भी करेंगे. पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री के ट्वीट जिसमें राहुल गांधी को देश का अगला पीएम बनाने की बात कही गई है, शाहनवाज ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम तालिबानी खान यानि इमरान खान को पाकिस्तान की सेना और आतंकियों ने पीएम बनाया है पर भारत में देश की जनता पीएम चुनती है.

भाजयुमो का युवा संकल्प रैली में शाहनवाज हुसैन ने उन नेताओं पर चुटकी ली जो पीएम मोदी के पाकिस्तान यात्रा पर टिपण्णी करते थे. उन्होने कहा कि पीएम ने कुटनीति के तहत पाकिस्तान की यात्रा की थी लेकिन जैसे ही लगा कि ये देश समझने वाला नहीं है तो वो सर्जिकल स्ट्राईक करने का फैसला लेने से भी पीछे नहीं रहे.

हुसैन ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि पहले भी सर्जिकल स्ट्राईक हुआ था वो जान लें कि मोदी के शासन काल में ही ऐसा पहला सर्जिकल स्ट्राईक हुआ है. पाकिस्तान में 3 किमी घुस कर उसके कैम्पों को ध्वस्त किया गया. किसी भारतीय सैनिक को खरोंच तक नहीं लगी. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मगल पाण्डेय ने राफेल मामले पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया था . उन्होंने तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नहीं बोलने की नसीहत दी.मंगल पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस पहले ही संसद से साफ़ हो चुकी है. इसबार उसका देश से नामोनिशान मिट जाएगा.

Share This Article