आज पटना में हो रही है वामदलों की ‘भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ रैली’

City Post Live

आज पटना में हो रही है वामदलों की ‘भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ रैली’

लाइव पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में आज बंडल अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगें. आज पटना में वामदलों की “भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ रैली का नाम दिया गया है. इस रैली में शामिल होने के लिए राजधानी पटना में” रैली है. इस रैली में भाग लेनेवालों का बुधवार से ही पटना में जुटान शुरू हो गया था. पटना के गांधी मैदान में आज गुरुवार की सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. बिहार के हर जिले से भाकपा माले के कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. हाथों में लाल झंडा लिए हुए भाकपा माले के कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर नारे लगाते हुए गांधी मैदान की तरफ बढ़ रहे हैं.

आज 27 सितंबर को बामदलों के बंद को ध्यान में रखते हुए पटना में  सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. पटना के गांधी मैदान और आस पास के एरिया की पुलिस  सीसीटीवी के जरिये मॉनिटरिंग  कर रही हाई. पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस रैली में तमाम वाम दलों के साथ-साथ आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है. बड़े दिनों बाद वाम दल बिहार में रैली के बहाने अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. भाकपा माले के आह्वान पर तमाम लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्त्ता  राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जुट रहे हैं.बाम दलों के नेताओं का कहना है कि  रैली का मकसद भाजपा को सत्ता से भगाना और देश में लोकतंत्र को बचाना होगा. पार्टी ने रैली से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि इस रैली में सभी वामपंथी दलों के साथ-साथ आरजेडी को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि रैली में लाखों लोग भाग लेंगे.

इस रैली के जरिये बाम दल एक तीर से कई निशाने साधेगें. एक तो इस रैली का मकसद बीजेपी को डराना है. दूसरा महागठबंधन को अपनी ताकत का अहसास कराना है ताकि लोक सभा चुनाव में सीटों के बटवारे में उसको नजर-अंदाज नहीं किया जा सके.बामपंथी नेताओं का कहना है कि यह रैली भाजपा के खिलाफ आंदोलन को नया आयाम देगी.

Share This Article