आरा : यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एटीएम का ही कर दिया श्राद्ध
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में एक मार्च निकाला. मार्च शहर में लगे विभिन्न एटीएम में जाकर पहले फूल माला चढ़ाया इसके बाद अगरबत्ती दिखाकर कथित रूप से श्राद्ध किया. अब जब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता थे, तो जाहिर है इसकी जिम्मेदार तो मोदी सरकार ही होगी. फिर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध किया.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि जब से नोटबंदी हुई तब से ही कैश की किल्लत है. गांव हो या शहर के लोग, सभी कैश की किल्लत से परेशान हैं, लेकिन सरकार को इन लोगों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है. अब क्या कर सकते हैं, मोदी जी तो विदेश दौरा और ना जाने किन-किन लोगों से मिलने में व्यस्त हैं. यदि समय निकाल कर कभी एटीएम से पैसे निकले तब तो उन्हें पता चलेगा. बहरहाल बिहार में वैसे पहले से कैश की दिक्कतों में काफी कमी आई है. जिस कारण मोदी विरोधी नारे कम देखने को मिल रही है.