JDU के संजय झा लड़ेगें दरभंगा से चुनाव, कीर्ति झा आजाद को दे दिया है जबाब

City Post Live

JDU के संजय झा लड़ेगें दरभंगा से चुनाव, कीर्ति झा आजाद को दे दिया है जबाब

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा से बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद को आज जेडीयू के महासचिव संजय झा ने करार जबाब दे दिया है. सोमवार को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि दरभंगा के विकास के लिए लगातार काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि ये जनता तय करती है कि कौन काम कर रहा है और कौन नहीं. विकास सबके सहयोग से होता है. 2014 लोकसभा चुनाव में मैं जेडीयू के टिकट पर दरभंगा का चुनाव लड़ चुका हूं और आगामी लोकसभा चुनाव में दरभंगा से चुनाव लड़ूंगा या नहीं, इसका फैसला जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे.

दरअसल, कीर्ति झा आजाद ने यह आरोप लगाया था कि काम वो करते हैं और सारा श्रेय संजय झा लूट इ जाते हैं. संजय झा कीर्ति आजाद के इसी आरोप का जबाब दे रहे थे.संजय झा ने एकबार फिर से दरभंगा से लोक सभा चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि फिलहाल तो अभी ये भी नहीं पता है कि गठबंधन में कौन सीट किसे मिलेगी. अगर जेडीयू कहेगा कि दरभंगा से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने तो चुनाव लड़ूंगा.

संजय झा नहीं मानते कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है.उन्होंने कानून व्यवस्था के मसाले पर नीतीश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि  घटना कहीं भी हो सकती है. ये कोई गारंटी नहीं ले सकता है कि कल कोई घटना नहीं होगी. लेकिन, अगर घटना के बाद सरकार आरोपियों को नहीं पकड़ती है, तो आप सरकार को कोस सकते हैं. नीतीश राज में जो गड़बड़ करेगा, वो अंदर जाएगा.

सवर्णों के आरक्षण पर संजय झा ने कहा कि सवर्ण में भी गरीब हैं. ये सच्चाई है. उनको भी सुविधा मिलनी चाहिए. लेकिन, सवर्णों के आरक्षण पर संविधान क्या कहता है, यह भी देखना होगा. हमारी सरकार की योजना सबके लिए है. इसका फायदा सबको मिला है.जाहिर है कीर्ति आजाद की तरह वो खुलकर सवर्णों के लिए आरक्षण की हिमायत नहीं करते.वो इस मुद्दे पर अपने पार्टी के नेता आरसीपी सिंह की राय से इत्तेफाक रखते हैं कि संविधान में इस तरह की व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं है.

Share This Article