दरभंगा में भी अपराधी बेख़ौफ़, स्कूल संचालक के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की

City Post Live - Desk

दरभंगा में भी अपराधी बेख़ौफ़, स्कूल संचालक के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की

सिटी पोस्ट लाइव : अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है. मामला दरभंगा जिले के शीशो गांव का है जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक नामी निजी स्कूल के संचालक शोएब खां के घर पर फायरिंग की. घर पहुंचे अपराधियों ने आराम से दरवाजा खटखटाया है और जैसे ही दरवाज़ा खुला पिस्टल निकाल गोली चला दी. जिसमें एक गोली स्कूल संचालक के पुत्र सादाब खान को लगी. दरअसल जिले के मब्बी ओपी क्षेत्र के शीशो पश्चिमी गांव निवासी स्कूल के संचालक व वाजिब अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोएब अहमद खान  के घर पर रविवार की  रात बदमाशों ने धावा बोल अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक गोली स्कूल संचालक के पुत्र सादाब खान को लगी.

गोली उसके दाएं कान को छेदते हुए खिड़की में जाकर लगी. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान नाइन एमएम गोली का एक खोखा बरामद किया गया. शक के आधार पर पुलिस पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. इस दौरान घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपनी बाइक पर सवार होकर भाग निकले थे. घटना के 12 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. हैरान करनेवाली बात यह है कि पुलिस ने न तो रात में उसे कोई सुरक्षा उपलब्ध कराई न ही वहां कैम्प किया. डीएसपी अनोज कुमार ने पूरी घटना की जानकारी देते हुये कहा कि गोलीबारी के तुरंत बाद पुलिस उनके घर पहुंची थी.

TAGGED:
Share This Article