शुरू हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, बिहार के 1.8 करोड़ परिवारों को होगा फायदा
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (23 सितंबर) रांंची मेें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत का शुभारंभ किया. उन्होंने रांची में दो नए मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया. पीएम ने इनका शिलान्यास ऑनलाइन किया है. पीएम ने पांच लोगों को गोल्डन ई कार्ड दिया. रांची में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMYAJ) कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि इस योजना से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा. आयुष्मान भारत योजना की चर्चा पूरी दुनिया में है. यह बुलंद इरादों की योजना है. इस योजना से लाभार्थी को मुफ्त इलाज मिलेगा. इसका खर्च केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर उठाएंगी.बता दें राजधानी पटना के ज्ञान भवन में भी आयुष्मान भारत योजना को लेकर कार्यक्रम हुआ. जिसमें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत का शुभारंभ हुआ. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए इस योजना के लाभ बताएं. उन्होंने कहा कि यह देश की पहली ऐसी योजना है जिसमें प्रत्येक गरीबों परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा योजना दी जा रही है. यह एक ऐसी सुविधा है जो बिल्कुल कैशलेस होगी. इतना ही नहीं इस योजना के अंतर्गत अस्पताल से इलाज कराने के बाद के खर्च को भी इसमें शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये की कवरेज प्रदान करना है. इससे 10.74 करोड़ गरीब परिवार लाभांवित होंगे. इन परिवारों के लोग द्वितीयक और तृतीयक श्रेणी के तहत पैनल के अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से भर्ती हो सकते हैं. आयुष्मान भारत योजना से बिहार के 1.8 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इनमें 99.58 लाख ग्रामीण और 8.65 लाख शहरी क्षेत्र के परिवार हैं. इस योजना के तहत बिहार में 643 हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. इसके तहत पहले चरण में 44 सेंटर हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले गए हैं.
कुंदन कर्ण के साथ संजीव आर्या की रिपोर्ट