शूटर परवेज के हत्यारों की हो गई है पहचान, कई संदिग्ध पटना पुलिस की हिरासत में

City Post Live

शूटर परवेज के हत्यारों की हो गई है पहचान, कई संदिग्ध पटना पुलिस की हिरासत में

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी के कोतवाली थाना के पीछे दिन—दहाड़े हुई शूटआउट की घटना में मारे गए मोहम्मद शहाबुद्दीन के शूटर तबरेज के हत्यारों की तलाश में पटना पुलिस जुटी हुई है. अभीतक कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज के अनुसार सीसीटीवी के जरिये हत्यारों की पहचान की जा चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.सीसीटीवी फूटेज के अनुसार जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे ये पता चलता है कि अपराधी काफी देर से तबरेज के गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए थे. लगातार रेकी कर रहे थे. रेकी के बाद ही प्लान बनाकर कोतवाली थाना के पीछे की जगह को अपराधियों ने चुना.

 वारदात स्थल के ठीक सामने इंडेन गैस एजेंसी है. लेकिन एजेंसी के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. पुलिस टीम ने जांच करते हुए जब इलाके को खंगालना शुरू किया तो अदिति कम्यूनिटी हॉल के सामने किसी ने सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था. उसी में वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से जाते हुए अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. दो अपराधी एक बाइक पर थे. बाइक ड्राइव कर रहे अपराधी ने व्हाइट कलर को हेलमेट पहन रखा था. उसने हेलमेट के अंदर अपने फेश को मास्क से कवर कर रखा था. जबकि पीछे बैठे दूसरे अपराधी ने सिर पर टोपी पहन रखी थी. साथ ही उसने भी अपने फेश को मास्क से कवर कर रखा था. पीछे बैठे अपराधी ने ही रिवॉल्वर निकालकर 4 गोली मारी है. फिलहाल पटना पुलिस की टीम लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है..

शूटआउट की वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पटना के एसएसपी मनु महाराज ने सबसे पहले तबरेज की उस गाडी को ख्नागाला शुरू किया जिसमे वह नमाज पढने आया था. एसएसपी ने सफारी गाड़ी के अंदर से कई ऐसे दस्तावेज वरामद किये जिससे उसकी पहचान तो हुई ही साथ ही उसकी हत्या की वजह का भी खुलासा हो गया.पटना पुलिस की शुरूआती जांच में जो बात सामने आई है, उसके अनुसार फुलवारी शरीफ के नौसा की जमीन को लेकर तबरेज का किसी के साथ विवाद चल रहा था. इसी जमीन के चक्कर में उसकी हत्या हुई है.पुलिस ने जब तबरेज की पत्नी शमा परवीन से पूछताछ किया तो पता चला कि तीन दिन पहले उसके पति को जान से मारने की धमकी दी गई थी. दरअसल, फुलवारी शरीफ के नौसा में एक ही जमीन के प्लॉट पर मो. तबरेज के अलावा डब्लू मुखिया, फारूख आजम, रूमी मल्लिक और अंजार खान के गुट ने अपना दावा ठोक रखा था.

डब्लू मुखिया, फारूख आजम, रूमी मल्लिक और अंजार खान ये चारों इस विवादित जमीन पर अपार्टमेंट बनवा रहे थे. जिस पर मो. तबरेज ने कड़ी आपत्ति जताई थी. चल रहे अपार्टमेंट बनाने के काम को तीन दिन पहले मो. तबरेज ने रूकवा दिया था. शमा परवीन का कहना है कि इन्हीं चारों ने मिलकर उसे पति की हत्या की है. वाइफ के बयान पर कोतवाली थाना में इन्हीं चारों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

Share This Article