चुनाव नहीं लड़ेगें प्रशांत किशोर, नीतीश-मोदी के चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभायेगें

City Post Live

चुनाव नहीं लड़ेगें प्रशांत किशोर, नीतीश-मोदी के चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभायेगें

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुवात करनेवाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आगे भी चुनावी रणनीतिकार की भूमिका ही निभायेगें. सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर चुनाव नहीं लड़ेगें वो एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेगें.राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर आगामी लोकसभा चुनाव में सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी चुनाव प्रचार की रणनीति बनायेगें. सूत्रों की माने तो प्रशांत किशोर सिर्फ बिहार में ही चुनाव प्रचार नहीं करेंगे, बल्कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी प्रचार की रणनीति बनाने में सहायता करेंगे.

2014 के ऐतिहासिक लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पैदा करने में अहम् भूमिका निभानेवाले प्रशांत किशोर ने चाय पर चर्चा और थ्री डी मोदी जैसे कंसेप्ट देकर मोदी विरोधियों की हवा निकाल दी थी. इस बार भी प्रशांत किशोर जेडीयू- और बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति बनायेगें. सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करने के बाद अब प्रशांत किशोर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में .वह अब चुनाव प्रचार की रणनीति पर फोकस करने वाले हैं. जेडीयू में रहते हुए बिहार में नीतीश के व्यक्तित्व के ईर्द-गिर्द ही प्रशांत किशोर प्रचार केंद्रित करेंगे.

2015 में, किशोर ने ..झांसे में न आएंगे, नीतीश को जिताएंगे.. और .. बिहार में बहार है.. नीतीशे कुमार है.. जैसे प्रभावशाली स्लोगन दिए थे. इस बार भी पीके का फोकस इसी तरह की रणनीति पर होगा मगर स्थितियां तोड़ी बदली हुई होगी. 2015 का विधानसभा चुनाव नीतीश ने बीजेपी के खिलाफ लड़ा था. इस बार फिर दोनों साथ हैं. इस बार प्रशांत किशोर सिर्फ जेडीयू के साथ साथ  एनडीए के लिए भी रणनीति बनायेगें. गौरतलब है कि बीजेपी-जेडीयू के बीच सिट बटवारे की जिम्मेवारी भी प्रशांत किशोर ही संभाल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बीजेपी के साथ सीट बटवारे के काम को प्रशांत किशोर अंजाम दे चुके हैं. अब वो रामविलास पासवान से बातचीत कर सीटों के अदला-बदली के मामले को सुलझाने में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार उनकी बातचीत पासवान के बेटे चिराग पासवान के साथ शुरू हो चुकी है.

Share This Article