बिहटा में भी हो गई युवक की हत्या, गोली मारने के बाद सड़क किनारे फेंक दी लाश

City Post Live

बिहटा में भी हो गई युवक की हत्या, गोली मारने के बाद सड़क किनारे फेंक दी लाश

सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार की सुबह पटना के नौबतपुर के सोना चक इलाके में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली है. युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक युवक की पहचान फुलवारी शरीफ के सुधा डेयरी में काम करने वाले पंकज शर्मा के बड़े बेटे रोहित के रूप में हुई.इस हत्या की खबर से ईलाके में हडकंप मच गया. सैकड़ों लोग लाश की पहचान करने पहुँच गए. मृतक की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ग्रामीणों ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि  शुक्रवार को सुबह सुबह क्रिकेट खेलने जा रहे लड़कों की नजर सड़क किनारे पड़ी लाश पर पड़ी तो शोर मचाया. लाश के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस बीच उसकी शिनाख्त बिहटा के जिनपुरा गांव निवासी पंकज शर्मा के बड़े बेटे रोहित के रूप में हुई. जब घर वालों को जानकारी दी गई तो मृतक के परिजन रोते पीटते थाना पहुंचे.

जीनपूरा गांव में मृतक के घर में  दादी और बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की बहन ने बताया कि रोहित को गुरुवार की दोपहर उसके ही गांव के 3-4 लड़के उसे बुलाकर ले गये थे. उन लड़कों को रोहित की बहन पहचानती है. दादी और बहन ने बताया कि भोलू, शिपु, कलू इन तीनों लड़कों ने रोहित को बुलाकर घर से ले गये थे. कल जब रोहित घर नहीं लौटा तो परिजनो को चिंता होने लगी थी. आज  सुबह में रोहित की लाश नौबतपुर के सोना चक इलाके में मिलने की खबर आई तो उनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा. पुलिस ने परिवार वालों के बयां पर कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.मृतक के पिता पंकज शर्मा जो की फुलवारी में सुधा डेरी में काम करते थे. वह रोज जिनपुरा बिहटा से सुबह-सुबह काम करने जाया करते थे. रोहित घर में सब से बड़ा भाई था.

TAGGED:
Share This Article