अब जम्मू-कश्मीर चुनाव में चलेगी जेडीयू की तीर, राष्ट्रिय राजनीति पर निशाना

City Post Live

अब जम्मू-कश्मीर चुनाव में चलेगी जेडीयू की तीर, राष्ट्रिय राजनीति पर निशाना

सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश कुमार की पार्टी जनता दाल यूनाइटेड  जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी. जम्मू कश्मीर में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की इकाई ने बुधवार को शहरी स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने का एलान किया. इसके साथ ही पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग भी की. पार्टी ने पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया था.गौरतलब है कि जेडीयू पहले ही राजस्थान और मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर के जेडीयू  के प्रदेश अध्यक्ष जीएम शाहीन ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी  शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में उतरेगी. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के  प्रत्याशियों ने संबंधित प्राधिकारियों से फॉर्म लेना शुरू कर दिया है.’ उन्होंने कहा कि उनकी  राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अपील करती है कि उनके उम्मीदवारों और प्रत्याशियों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करें और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करें.’

शाहीन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पर चुनाव का बहिष्कार कर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा था तो दोनों पार्टियों ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में हिस्सा क्यों लिया? शाहीन ने बुधवार को कहा कि कुपवाड़ा और बारामुला में हमारे उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्राप्त कर लिए हैं. हम चुनाव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं और यकीन है कि लोग हमारा साथ देंगे.यानी अब जम्मू-कश्मीर में भी जेडीयू की तीर इसबार चलेगी.

TAGGED:
Share This Article