बिहार में कोर्ट के FIR दर्ज करने के आदेश के बाद फिल्म ‘लवरात्रि’ बन गई ‘लव यात्री’

City Post Live

बिहार में कोर्ट के FIR दर्ज करने के आदेश के बाद फिल्म ‘लवरात्रि’ बन गई ‘लव यात्री’

सिटी पोस्ट लाइव : सलमान खान ने बिहार के कोर्ट के आदेश के घबरा कर अपनी फिल्म नवरात्रि का नाम बदल दिया है. दरअसल, फिल्म के नाम को लेकर शुरू हुए विवाद के कोर्ट में पहुँच जाने के बाद  सलमान के जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की डेब्यू फिल्म पर संकट के काले बादल मंडरा रहे थे. लेकिन सलमान खान ने अब इस फिल्म का नाम ही बदल दिया है. दरअसल, ‘लवरात्रि’ शीर्षक को लेकर कुछ लोगों ने एतराज़ जताया था. फ़िल्म की कहानी में नवरात्र का त्यौहार अहम रोल अदा करता है. मुख्य पात्रों की पहली मुलाक़ात इसी त्यौहार के दौरान डांडिया खेलते हुए होती है और यहीं से मोहब्बत का सफ़र शुरू होता है.

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की अपकमिंग फिल्म अपने नाम की वजह से काफी दिनों से चर्चा में थी. इस फिल्म के नाम को लेकर गुजरात में काफी हो-हंगामा किया जा चुका था. इस फिल्म का नाम न बदलने पर कुछ समुदाय के लोग लगातार  प्रदर्शन करने की धमकी दे रहे थे. इन सभी विवादों को खत्म करने के लिए  सलमान खान ने ‘लव रात्रि’ का नाम बदलकर ‘लव यात्री’ कर दिया है. सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘ये कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है #LoveYatri.’

Share This Article