पटना सिटी में 5 बच्चे गंगा में डूबे, तीन की मौत, 2 की बच गई जान
सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के राजा घाट पर वुधवार को एक बड़ा हदशा हो गया. गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ आये 5 बच्चे एकसाथ खेल खेल में गहरे पानी में चले गए. देखते ही देखते सभी डूब गए. लोगों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद लोगों ने 2 बच्चों को डूबने से बचा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के साढ़े 12 बजे के करीब पास की बस्ती से कुछ महिलाएं और बच्चे आए थे. उन्हें आसपास के लोगो द्वारा नहाने से मना भी किया गया था. बावजूद इसके महिलाएं गंगा के किनारे बैठ कर कपड़ा धोने लगी औ.उनके बच्चे पानी में नहाने को उतर गए. इसी दौरान पानी में नहाते-नहाते वे गहराई में चले गए और डूबने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, एसडीआरएफ़, गोताखोर राजेन्द्र साहनी सहित स्थानीय गोताखोर पहुंचे. 2 बच्चों को बचा लिया गया जबकि तीन बच्चे गंगा में गम हो गए. डूबने वाले बच्चों में 1. मनोज राम की 14 वर्षीय बेटी राधिका कुमारी, 2. भोला राम का 12 वर्षीय बेटा रोनी कुमार और 3. जीतू का 13 वर्षीय बेटा रोहित कुमार शामिल है. इनमें सिर्फ राधिका कुमारी का शव ही बरामद किया जा सका है. बाकी के दोनों शवों की तलाश शाम तक जारी रही. वहीं सुमन कुमारी और नंदनी को बचा लिया गया.सभी बच्चों के माँ-पिता वार्ड 53 में दैनिक सफाई कर्मी के रूप में कार्य करते हैं.