दुर्गापूजा से पहले पटना की सड़कों को दुरुस्त करने का हो गया है आदेश :नंदकिशोर

City Post Live

दुर्गापूजा से पहले पटना की सड़कों को दुरुस्त करने का हो गया है आदेश :नंदकिशोर

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने राजधानी पटना की सड़कों को दशहरा के पहले दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया है.मंत्री ने कहा कि राजधानी की सडकों को दुरुस्त कर लेने के लिए उन्होंने 5 अक्टूबर का डेडलाइन तय किया है.मंत्री ने कहा कि राजधानी की सभी सड़कों का आउटपुट परफॉरमेंस वेस्ड रोड मेंटेंनेंस कॉन्ट्रेक्ट के तहत मेन्टेनेन्स किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसपर किसी तरह की कोताही स्वीकार नहीं होगी.

नन्द किशोर यादव ने बुधवार को बीजेपी  प्रदेश मुख्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचित के दौरान  कहा कि दशहरा के अवसर पर राजधानी के आसपास से भी लोग यहां मंदिरों में दर्शन-पूजन व अन्य विविध कार्यक्रमों में शामिल होने के लिये आते हैं. ऐसे में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को 5 अक्टूबर तक सभी सड़कों व फुटपाथों को दुरुस्त करने को कहा है. विभाग ने सड़कों को दुरूस्त रखने के लिए 14 रोड एम्बुलेंस चलाया है, जिसके अच्छे परिणाम आयें हैं.

गौरतलब है कि हर साल बरसात के बाद राजधानी की सडकों की सूरत बिगड़ जाती है. वैसे भी कुछ वीआइपी सडकों की बात छोड़ दें तो पटना की सभी सदके खस्ताहाल हैं. ज्यादातर ईलाकों में आज भी सड़कें ऐसी हैं ,जिसके ऊपर चलाना मुश्किल है. बारिश के मौसम में ज्यादातर सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं. पानी हटाने के बाद वो मोटररेबल नहीं रहतीं. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि इसबार दशहरा से पहले राजधानी की सभी सडकों को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

Share This Article