एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जीता टॉस,करेगी पहले बल्लेबाजी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जीता टॉस,करेगी पहले बल्लेबाजी…एशिया कप के दूसरा मुक़ाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच यु.ए.ई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस बेहद रोमांचक मुक़ाबले को शुरू होने में बस कुछ ही समय शेष है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 15 महीने बाद बीच होने जा रहे दोनों टीम के इस महामुकाबले के ऊपर सिर्फ भारत -पाक की ही नहीं बल्की पूरी दुनिया की निगाहें टिकी है।

दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा ये मुक़ाबला सिर्फ खेल नहीं एक जंग की तरह है।यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।एशिया कप में भारत और पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर अपना पहला मैच जीता है। हांगकांग ने टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेला था तो वहीं दूसरे मैच में उसे टीम इंडिया के हाथों शिकस्त खानी परी।

शिखर धवन के बेहतरीन शतकीय पारी और अपना पहला अंतराष्ट्रीय वन डे डेब्यू कर रहे गेंदबाज खलील अहमद (3 विकेट) व युजवेंद्र चहल (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया। मंगलवार को दुबई में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने हांगकांग को 26 रन से हराया।

Share This Article