पीएम की BJP नेताओं को सलाह – मीडिया के सामने बेतुके बयान देना बंद करे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान पार्टी के बड़बोले नेताओं को जमकर लताड़ लगाई| टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पीएम ने कहा, “हम गलतियां करते हैं और मीडिया को मसाला मिल जाता है| कैमरा देखते ही हम एक्सपर्ट्स की तरह किसी भी मुद्दे पर बयान देना शुरू कर देते हैं और फिर बिना किसी आधार और जानकारी के दिए गए इन बयानों के पीछे मीडिया पड़ जाती है. यह मीडिया की गलती नहीं है| उन्होंने अपने पार्टी नेताओं से यह भी कहा कि वह गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचें। इसके साथ ही, नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब बीजेपी नेताओं की जिम्मेदारी पहले के मुकाबले बढ़ गई है क्योंकि लोगों का जनसमर्थन पार्टी को लेकर बढ़ा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं से इस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने ग्रामीण जनता का दिल जीतने में सफलता हासिल की है| उन्होंने झारखंड के स्थानीय चुनाव में बीजेपी की जीत का भी जिक्र किया. उन्होंने सांसदों और विधायकों से कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों की चार से पांच समस्याओं का समाधान की करने का प्रण लेना चाहिए| पीएम ने नेताओं को ग्राम स्वराज अभियान पर नजर रखने की सलाह भी दी|

TAGGED:
Share This Article