बिहार के मंत्री ने ये क्या कह दिया- राज्य में कानून का राज, होती रहती हैं हत्याएं
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज पहुंचे राज्य के परिवहन मंत्री ने अपराध को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि राजनीतिक बवाल मच गया.गोपालगंज बतौर सीएम प्रतिनिधि पार्टी के दिवंगत नेता उपेन्द्र सिंह कुशवाहा की शोकसभा में भाग लेने के लिए पहुंचे बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने ये कह दिया कि हत्याएं होती रहती हैं.
दरअसल पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि हत्या की ऐसी घटनायें तो होती रहती हैं. लेकिन इसके बाद मंत्री ने कहना कि हत्या हो जाने का मतलब ये नहीं है कि बिहार में कानून का राज नहीं है.उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाने के लिए हमलोग काम करेंगे. जो भी अपराधी है वह बचेगा नहीं. मंत्री ने दावा किया की मीरगंज के माधो मटिहानी की मुखिया नीलम देवी के पति उपेन्द्र सिंह कुशवाहा की हत्या राजनितिक प्रतिद्वंदिता की वजह से हुई है.
मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के बच्चों की पढाई और परवरिश के मुद्दे पर सरकार बैठक करके विचार कर रही है. उनके भविष्य को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला सीएम नीतीश के प्रतिनिधि के रूप में मीरगंज आये हुए थे. यहां से वो मीरगंज के माधो मटिहानी गांव में पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद गोपालगंज पार्टी कार्यालय में देर शाम शोकसभा में शामिल होने पहुंचे मंत्री ने अपनी पार्टी के नेता की हत्या पर ऐसा बयान दिया कि हंगामा हो गया.