बिहार बोर्ड टापरों का कर रहा सत्यापन ,रिजल्ट मई के दुसरे सप्ताह में

City Post Live

सोमनाथ .

सिटीपोस्टलाईव :  बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट तैयार करने में बिहार बोर्ड के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं क्योंकि मई में रिजल्ट घोषित होना है लेकिन  रिजल्ट प्रोसेसिंग से पहले कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. ओएमआर भरने और  अटेंडेंस को लेकर गड़बड़ी हुई है. परीक्षा के दौरान छात्रों की उपस्थिति क्या है, इसका मिलान नहीं हो पा रहा है.अभी तक  18 जिलों के लगभग 30 हजार छात्रों के अटेंडेंस में गड़बड़ी का मामला सामने आया है .इन परीक्षार्थियों के अटेंडेंस के मिलान नहीं होने के कारण  अब बोर्ड को सारे अटेंडेंस शीट का मिलान छात्र के अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों से करना पड़  रहा है.गौरतलब है कि अटेंडेंस का मिलान नहीं हो पाने पर कुछ  छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो सकता है.

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट 12 मई  तक घोषित मई करने की योजना है. बोर्ड से छन कर आ रही खबरों के अनुसार, इंटर के तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 12 मई को आने की संभावना है. सारे जिलों से पहुंचीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है और  स्कैनिंग का काम भी अंतिम चरण में है. रिजल्ट प्रोसेसिंग का काम भी चल रहा है.

बिहार बोर्ड के टापरों को लेकर लगातार हो रहे विवाद के कारण बोर्ड इसबार फूंक –फूंक कर कदम उठा रहा है .इसबार बोर्ड रिजल्ट घोषित करने से पहले टापरों की सत्यापन करने की योजना पर विचार रहा है .इंटर और मैट्रिक के 30 टापरों की सूची तैयार हो रही है .मेरिट लिस्ट में आये छात्रों की उतर-पुस्तिकाओं को मुख्यालय में मंगाया गया है .कॉपी की दुबारा जान कर मेरिट लिस्ट के छात्रों को  वेरिफिकेशन के लिए जल्द ही मुख्यालय बुलाया जाएगा .छात्र अपना रिजल्ट  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकते हैं. results.gov.in पर जाकर छात्र अपना  रिजल्ट देख सकते हैं.

Share This Article