बीएचयू पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सिटी पोस्ट लाइव : अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह करीब साढ़े दस बजे बीएचयू पहुंचे. प्रधानमंत्री यहां के एम्फीथियेटर मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह अपने जन्मदिन के रिटर्न गिफ्ट के तौर पर बनारस को 557 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगातें देंगे. इसके साथ ही मोदी आईपीडीएस, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना, अटल इंक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे.
बता दें कि सोमवार को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने वहां बच्चों से बातचीत की थी. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना भी की थी. मंगलवार को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री ने काशी विद्यापीठ और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के उन छात्रों से भी बातचीत की जो डीरेका में गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. पीएम मोदी ने नरूर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में 200 बच्चों से भी संवाद किया.
इस दौरान बच्चों ने पीएम को जन्मदिन का बधाई संदेश लिखा पोस्टकार्ड दिया और पांव छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया. बच्चों ने पुस्तकालय की उपलब्धता से उनके ज्ञान में हो रही बढ़ोतरी की भी जानकारी दी. बच्चों की प्रतिभा को परखने के लिए मोदी ने एक बच्चे से पोस्टकार्ड पर लिखे संदेश के चंद शब्द फिर से लिखवाए भी. एक सवाल के जवाब में पीएम ने कहा कि -“डर जैसा कुछ होता नहीं है, गांधी जी का जिक्र करते हुए बोले कि डर लगे तो राम का नाम लें.”
यह भी पढ़ें – तेलंगाना ऑनर किलिंग मामले में बिहार के समस्तीपुर से सुपारी किलर गिरफ्तार