मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, सीट शेयरिंग को लेकर मिल सकते हैं अमित शाह से
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू-बीजेपी के बीच लोक सभा सीटों के समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके साथ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी हैं. नीतीश कुमार तीन दिनों तक दिल्ली में रहेगें. सूत्रों के अनुसार अमित शाह के साथ उनकी बैठक होगी. वैसे आधिकारिक तौर पर नीतीश कुमार की इस यात्रा को निजी बताया गया है. .मुख्यमंत्री आज दिल्ली एम्स में पहुंचे ,जहाँ डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया.सूत्रों के अनुसार एम्स में जांच के बाद अपने तीन दिनों की दिल्ली यात्रा के दौरान नीतीश कुमार अमित शाह से मिलकर सीटों के बटवारे को अंतिम रूप दे सकते हैं.
मुख्यमंत्री एक दिन पहले ही जेडीयू के कार्यसमिति की बैठक में सीटों को लेकर सम्मानजनक समझौता होने का दावा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने हालांकि अभीतक डिटेल्स मीडिया के साथ शेयर नहीं किया है. एक दो सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इस यात्रा में वो भी सुलझ जाएगा.प्रशांत किशोर भी दस दिनों के अंदर समझौता हो जाने का एलान कर चुके हैं. माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी सप्ताह में औपचारिक घोषणा हो जायेगी.
सूत्रों के अनुसार इस महीने में सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जाने के बाद अगले माह नीतीश कैबिनेट का विस्तार करेगें. इसमे कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. कई पुराने चहरे मंत्रिमंडल से बाहर कर चुनाव कार्य में लगाए जायेगें. किसको कैबिनेट में जगह मिलेगी इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है. वहीं मंत्री इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि किसको मुख्यमंत्री संगठन के काम में लगायेगें.