कन्हैया कुमार ने कहा- आप गोली चलवा सकते हैं, लेकिन विचारधारा को दबा नहीं सकते
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेगूसाराय से जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया के चुनाव लड़ने की खबर सियासत तेज है. कन्हैया महागठबंधन के स्टार प्रचारक के तौर पर काम करने वाले हैं. कन्हैया बीजेपी और एनडीए सरकार पर सीधा-सीधा हमला कर रहे हैं. कन्हैया लगातार बेगूसराय पहुँच रहे हैं. रविवार को कन्हैया ने बिहार के बेगूसराय में जमकर बीजेपी पर हमला बोला.
कन्हैया ने केंद्र और राज्य सरकार को तानाशाही सरकार करार देते हुए कहा कि आप शरीर पर गोली चला सकते हैं, लेकिन किसी की विचारधारा नहीं बदल सकते.कन्हैया कुमार ने मटिहानी प्रखंड के दरियापुर में अमर शहीद लक्ष्मी नारायण पासवान के 15वें शहादत दिवस कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया. कन्हैया ने कहा कि आप शरीर पर गोली चला सकते हैं, लेकिन किसी की विचारधारा नहीं बदल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार दमन का रास्ता नहीं छोड़ेगी तो हर घर से एक लक्ष्मी नारायण शहादत को तैयार मिलेगा. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. मटिहानी प्रखंड के दरियापुर में एक श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे कन्हैया कुमार का भाषण सुनने के लिए मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.