विधायक की स्कॉर्पियो गाडी हो गई है चोरी, परेशान है कंकरबाग थाने की पुलिस

City Post Live

विधायक की स्कॉर्पियो गाडी हो गई है चोरी, परेशान है कंकरबाग थाने की पुलिस

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में चोरों ने इसबार जेडीयू के विधायक की गाडी उड़ा दी है.शनिवार की रात चोरो ने परबत्ता से जेडीयू विधायक आर.एन सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी को चुरा लिया है. इस बावत कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार उनके कंकरबाग घर से ही चोरों ने उनकी गाडी चुरा ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार परबत्ता से जेडीयू  विधायक आर.एन सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी बीती रात चोरो ने उनके कंकड़बाग स्थित निजी आवास से चुराया है. बताया जा रहा है कि बीती रात उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी कंकड़बाग स्थिति अपने निजी आवास के बाहर लगाया था. सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो पता चला कि घर में चाबी है और गाड़ी वहां से गायब है.

वैसे विधायकों को निशाना बनाए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों राजधानी में चोर बीजेपी के विधायक अरुण सिन्हा के घर में चोरी कर चुके हैं. बीजेपी विधायक नितिन नविन के ससुराल को भी लूट चुके हैं. चोरों के निशाने पर आये सत्ताधारी दल के ये विधायक कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा चुके हैं.

TAGGED:
Share This Article