आज है जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक, नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़े फैसले
सिटी पोस्ट लाइव :जेडीयू के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज 16 सितंबर को शुरू हो रही है. यह राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर ही होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर होगी. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार, प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य, विधानमंडल दल के सभी सदस्य तथा पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आरसीपी सिंह ने इस बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें विशेष रूप से संगठन को मजबूती देने, पंचायत स्तर तक पार्टी को सुदृढ़ करने, सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय समेत अन्य विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार पर विचार किया जाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रहेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के सभी नेताओं से नीतीश कुमार फीडबैक लेंगे. उन्हें पार्टी के अजेंडा से अवगत करायेगें. एनडीए के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक के बाद सीट शेयरिंग की घोषणा हो सकती है.
इस बैठक में बीजेपी से गठबंधन को लेकर जदयू कोई बड़ा फैसला भी ले सकता है. आरसीपी सिंह इस बैठक से पहले कह चुके हैं कि बिहार में कोई बड़ा और कोई छोटा भाई नहीं है. गौरतलब है कि बिहार में 2019 के चुनावो के गठबंधन के लिए सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर बीजेपी बार बार अपने को बड़ा भाई साबित कर ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करती रही है. लेकिन जेडीयू जो हमेशा बिहार में बड़े भाई की भूमिका में रहा है, छोटा भाई की भूमिका निभाने को तैयार नहीं है.