सहरसा : कार्यपालक सहायक पद पर नियोजन के लिए 170 अभ्यर्थियों का हल्ला बोल
सिटी पोस्ट लाइव : आज से कार्यपालक सहायक के लिए 2014 में चयनित हुए 170 अभ्यर्थी ने मोर्चा खोल दिया है। इन अभ्यर्थियों में से दस ने जहाँ भूख हड़ताल शुरू कर दी है, वहीँ बाकि धरने पर बैठे हैं। इनलोगों का साफ कहना है कि नियोजन नहीं हुआ तो वे अनशन स्थल पर ही जान दे देंगे। पूरा मामला यूँ है कि 2014 में कार्यपालक सहायक के लिए ये सभी चयनित हुए थे। उस समय अन्य चयनित अभ्यर्थी का नियोजन हो गया लेकिन रिक्ति नहीं होने की वजह से इनलोगों का नियोजन नहीं हो पाया। इनलोगों का नाम सरकारी पैनल में यह कहकर दर्ज किया गया कि आगे जब रिक्ति होगी, तो आपसभी का नियोजन कर लिया जाएगा। लेकिन ये सभी अभी तक नियोजन के इंतजार में ही हैं।
अभी विभिन्य विभागों में रिक्तियां हैं। ये अभ्यर्थी अब नियोजन की बात अधिकारी से कह रहे हैं। अधिकारी कह रहे हैं कि 2014 के पैनल को सरकार के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है। चूंकि तीन साल की अवधि पूरी होने पर पैनल रद्द माना जायेगा। लेकिन इनलोगों का कहना है कि वर्ष 2016 में सरकार का आदेश आया है, जो इनलोगों पर लागू नहीं होता है। अनशन स्थल पर पीड़ितों ने हमसे अपना दर्द साझा किया। एक नवयुवती ने रोकर अपनी पीड़ा सुनाई। इनका साफ कहना है कि इसी मानक पर अन्य जिलों में नियोजन हो रहा है लेकिन इस जिले में स्थापना डिप्टी कलेक्टर रंजीत कुमार और डीएम शैलजा शर्मा अपना तालिबानी कानून चला रहे हैं। अब आगे देखना जरूरी है की यह भूख हड़ताल इनलोगों को न्याय दिला पाती है की नहीं।
सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.