जारी है आर ब्लॉक-दीघा रेल लाइन पर अतिक्रमण-विरोधी अभियान, तोड़े गए दर्जनों घर
आर ब्लॉक-दीघा रेल लाइन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, तोड़ दिए दर्जनों घरप्रशासन की सख्ती और भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों के चलते किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के आर ब्लॉक से दीघा तक जाने वाली रेल लाइन के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने काम शुरू हो चूका है. अभियान के दूसरे दिन बुधवार को हड़ताली मोड़ से पुनाईचक से आगे तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दर्जनों घरों को जेसीबी से तोड़ दिया गया. गौरतलब है कि इस रेल लाईन की जगह अब दीघा से लेकर आर ब्लाक के बीच 6 लेन सड़क बनाई जानेवाली है. रेल लाइन के दोनों तरह लोगों ने कहीं झोपड़ी तो कहीं पक्का मकान बना लिया है. यहां बड़ी संख्या में पशुपालकों ने डेरा जमाया लिया है. बुधवार की सुबह से ही कई जेसीबी के साथ नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने में जुट गई. रेल लाइन पर बने घरों को तोड़ दिया गया. अधिकतर अतिक्रमणकारियों ने घरों से पहले ही सामान निकाल लिए थे, जिनके घरों में अब भी सामान बचे थे वे उन्हें बचाने में जुटे रहे प्रशासन की सख्ती और भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों के चलते किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की.
डीएम कुमार रवि ने कहा कि रेललाइन की जमीन पर संचालित अवैध खटालों से पशुओं को नहीं हटाने वाले पशुपालकों के पशुओं को जब्त किया जाएगा. इन पशुओं को वेटनरी कॉलेज परिसर में रखने की व्यवस्था की गई है. यहां 1000 पशुओं को रखा जाएगा. अभियान में 100 मजदूरों के साथ 400 पुलिस बल लगाए गए हैं. अतिक्रमण हटने के बाद जमीन की नापी कर घेराबंदी की जाएगी ताकि दोबारा कब्जा नहीं हो सके. जिला प्रशासन के मुताबिक जमीन की चौड़ाई कहीं 120 फीट तो कहीं उससे अधिक है. नापी कराकर सीमेंट या लोहे का खंभा लगाने के बाद तार से घेराबंदी की जाएगी. इसके बाद रेलवे पटरी को उखाड़ने का काम शुरू होगा.
गौरतलब है कि इस सड़क के बन जाने से दीघा और पाटलिपुत्र के लोगों के लिए बेली रोड जाना बेहद आसान हो जाएगा. अभी दीघा से सचिवालय जाने में 40 मिनट का समय लगता है. लेकिन इस सड़क के बन जाने से लोह 5 मिनट में आर ब्लाक दीघा से पहुँच जायेगें.हाल ही में बिहार सरकार ने रेलवे से यह जमीन ली है.