नाबालिक लड़का ड्राइविंग करते पकडाया तो अभिभावकों पर होगी कारवाई
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के जिला परिवहन विभाग ने एक बड़ा फरमान जारी किया है. इस फरमान के अनुसार अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे अगर सड़क पर बाइक चलाते पकड़े गए तो बच्चे को बाइक देने के लिए गार्जियन भी जिम्मेदार माने जाएंगे. नाबालिकों के खिलाफ तो कारवाई होगी ही साथ ही उनके अभिभावकों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा.
पटना में मोटरसाइकल चलाने पर नाबालिगों बच्चों की धड-पकड़ के लिए अब विशेष अभियान शुरू हो गया है. बढ़ते अपराध और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पटना परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, नाबालिग बच्चे अब ड्राइविंग करते हुए पकड़े गए तो ना सिर्फ बच्चे की बल्कि उसके गार्जियन पर भी पर भी कार्रवाई होगी.
पटना के जिला परिवहन विभाग ने फरमान निकाला है कि अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे अगर सड़क पर बाइक चलाते पकड़े गए तो बच्चे को बाइक देने के लिए गार्जियन भी जिम्मेदार माने जाएंगे. इसके लिए गार्जियन को ना सिर्फ जुर्माना बल्कि साथ में कारावास की भी सजा हो सकती है.
जिला परिवहन विभाग ने सख्ती के साथ इस पर पालन करना शुरू भी कर दिया है. नाबालिक बच्चों के बाइक चलाने वाले पर मोटर अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्रवाई होगी. इसमें 500 रुपए का जुर्माना या 3 महीने का कारावास या दोनों हो सकती है.गार्जियन पर कार्रवाई, नाबालिक के पकड़े जाने पर गार्जियन पर मोटर अधिनियम की धारा 5 के तहत कार्रवाई हो सकती है. इसमें 1000 रुपए का जुर्माना या 3 महीने का कारावास या दोनों हो सकती है.