सिटी पोस्ट लाइव : पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित गैर-भाजपा दलों के अधिवेशन में सभी दलों के नेताओं ने केंद्र के खिलाफ जमकर हमला किया है. जहां यशवंत सिन्हा ने भाजपा को छोड़ने के साथ देश खतरे में होने की बात कही तो वहीं लालू के तेजस्वी ने नीतीश कुमार को मोदी और योगी से भी ज्यादा खतरनाक कहा है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजस्वी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि तेजस्वी बिहार के इकलौते प्रतिभावान युवा नेता है, जिन्होंने बहुत कम समय में इतना कुछ सिखा है. उनकी बोलने की शैली, समाज के लिए उनकी सोंच सराहनीय है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोग कहते हैं कि आप भाजपा के होकर, विपक्षी पार्टियों के पक्ष में क्यों बोलते हैं. मै कहता हूँ कि भाजपा से पहले मैं देश का हूँ. देश की जब भी बात आयेगी मै बोलूँगा.
बता दें कि एनडीए सरकार के खिलाफ एक मंच पर सभी राजनीतिक पार्टियों को इकठ्ठा करने वाले यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैंने इस राष्ट्र मंच का निर्माण किया है और ये मंच राजनितिक मंच नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की हालत ठीक नहीं है. केंद्र सरकार की नीतियां देश के लिए हानिकारक है. जिसका हम सभी विरोध करते हैं. उन्होंने कहा की केंद्र सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोंचती है, उन्हें देश की जनता से कोई लगाव नहीं है. केंद्र दलित विरोधी हो गई है.
तेजस्वी ने नीतीश और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश ने महागठबंधन तोड़ने के लिए मिलकर लालू पर केश करवाएं थे. नीतीश ने बिहार के मतदाताओं को ठगा है. जनमानस का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार लगातार हमारी एकता को तोड़ने में लगी है, लेकिन राजद टूटने वाला नहीं है.
बता दें इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अहम भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम में विपक्षी दल के कई नेता जिनमें भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह एवं आशुतोष, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, राजद के तेजस्वी यादव, जदयू के उदय नारायण चौधरी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं देशभर के प्रमुख दलों के नेता एवं प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इस अधिवेशन का सीधा नाता आगामी लोकसभा चुनाव से है. ताकि भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में रोका जा सके.