नीतीश सरकार के इस अधिकारी (SDO) ने इस तरह से निकाल दी बीजेपी की हवा

City Post Live

नीतीश सरकार के इस अधिकारी (SDO) ने इस तरह से निकाल दी बीजेपी की हवा

सिटी पोस्ट लाइव : भारत बंद का बिहार में जोरदार असर रहा. लेकिन इस दौरान पप्पू यादव समर्थकों द्वारा पटना समेत पुरे राज्य में मचाये गए उपद्रव और जहानाबाद में ईलाज के अभाव में एक बच्ची की मौत ने सब गुड़ गोबर कर दिया. बीजेपी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता, देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष को बच्ची की मौत के लिए सीधेतौर पर जिम्मेवार ठहरा दिया. उन्होंने सवाल किया- ये भारत बंद जनता को बचाने के लिए या जनता को मारने के लिए था. अम्बुलेंस नहीं जाने देने से जहानाबाद में एक बच्ची की मौत हो गई. पटना समेत पुरे राज्य में बंद के दौरान मकर गुंडागर्दी हुई. दरअसल, जहानाबाद में बच्ची की मौत और पुरे राज्य में हुई तोड़फोड़-मारपीट की घटना ने भारत बंद की सफलता पर सवालिया निशान  लगा दिया.

लेकिन बीजेपी की हवा बिहार सरकार के एक अधिकारी ने निकाल दी. कभी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पीए रहे जहानाबाद के एसडीओ पारितोष कुमार ने रविशंकर प्रसाद को झूंठला  दिया. बीजेपी जहानाबाद में बच्ची की मौत को मुद्दा बनाकर भारत बंद का हवा निकल रही थी.लेकिन इस बीच मांझी के सबसे करीबी बिहार सरकार के अधिकारी पारितोष ने बीजेपी की हवा निकाल दी. मांझी के पूर्व PS को नीतीश कुमार ने SDO जैसे अहम पद पर तैनात कर रखा है. जहानाबाद के इसी SDO ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत पूरी बीजेपी की ये बयान देकर फजीहत करा दिया कि बच्ची की मौत का कारण भारत बंद नहीं है.

दरअसल, विपक्षी दलों के भारत बंद के दौरान कल जहानाबाद में 2 साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी. बच्ची के पिता प्रमोद मांझी की दो साल की बेटी गौरी की मौत हो गयी थी. गौरी डायरिया से पीड़ित थी. भारत बंद के कारण उसे अस्पताल ले जाने के लिए कल कोई गाड़ी नहीं मिली. जैसे तैसे उसके पिता उसे अस्पताल ले गये लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मीडिया से बात करते हुए प्रमोद मांझी ने बताया कि उसे समय पर गाड़ी मिलती तो बच्ची की जान बच जाती. लेकिन जहानाबाद के SDO परितोष कुमार ने कह दिया कि जाम के कारण बच्ची के मरने की खबर पूरी तरह गलत है. गलती बच्ची के पिता की थी जिसने समय पर इलाज नहीं कराया. सरकार के नुमाइंदे के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों को क्लीन चिट मिल गया.पारितोष कुमार के इस बयान से बीजेपी के नेता बेहद नाराज हैं. उन्होंने अब मांझी के इस करीबी अधिकारी को एसडीओ जैसे महत्वपूर्ण पद से तुरत हटाने की मांग शुरू कर दी है.सूत्रों के अनुसार अब किसी भी समय पारितोष कुमार को सरकार ठिकाने लगा सकती है.

Share This Article