अमर शहीद रामानंद सिंह की याद में, डॉ रणवीर करेंगे विशाल द्वार का निर्माण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, पटना :  फतुहा विधानसभा क्षेत्र के जैतिया पंचायत अंतर्गत हुजरा ग्राम में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सूर्य मंदिर के सटे नदी पर नवनिर्मित सीढीनुमा घाट का उद्घाटन विधान परिषद डॉ रणवीर नंदन ने किया. ज्ञातव्य हो कि स्वतंत्रता संग्राम में सचिवालय पर तिरंगा झंडा फहराने के क्रम में अमर हुए शहीद रामानंद सिंह जी का पैतृक गांव है.रणवीर नंदन ने कहा यह मेरा सौभाग्य है जो आज मेरे विकास निधि से अमर शहीद रामानंद सिंह जी के पैतृक ग्राम में सीढीनुमा घाट का निर्माण कार्य हुआ. जिसका लाभ यहां के ग्रामीण ले सकेंगे. डॉक्टर नंदन ने कहा कि क्षेत्र फतुहा विधानसभा क्षेत्र का द्वार है. अतः यह मेरी निधि से अविलंब अमर शहीद रामानंद सिंह की स्मृति में एक विशाल द्वार का निर्माण कराया जाएगा, जो एक शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि अपने गांव का विकास कराएं. जिससे शहीदों की स्मृतियां बनी रहे और जनता को इससे प्रेरणा भी मिले.

Share This Article