अपनी कॉमेडी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं गोविंदा
सिटी पोस्ट लाइव : सुपरस्टार गोविंदा अपनी जबरदस्त कॉमेडी से एक बार फिर दर्शंकों का दिल जीतने आने वालें हैं. गोविंदा जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘फ्राइडे’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया. गोविंदा के साथ इस फिल्म में फिल्म ‘फुकरे’ के कॉमेडियन एक्टर वरुण शर्मा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले गोविंदा ‘आ गया हीरो’ फिल्म में दिखाई दिए थे.
इस खास मौके पर जब गोविंदा से पूछा गया कि, क्या आपके जीवन पर बायॉपिक बनना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए गोविंदा ने कहा कि, “अभी खुद की कहानी को परदे पर दिखाना थोड़ी जल्दबाजी होगी”. गोविंदा ने कहा कि – “जो-जो आर्टिस्ट नीचे से ऊपर आए हैं और खास तौर से ऐसे क्षेत्र में जहां पर ऊपर वाला बहुत कम मौके देता है. ऐसी जगह में मुझे इतना काम करने का मौका मिला है तो हां, मेरी कहानी पर बायोपिक बन सकती है, लेकिन अभी यह मौका नहीं आया है. बायोपिक में मेरी जिंदगी के उन चीजों को शामिल किया जा सकता है, जिनमें माता-पिता का आशीर्वाद है, जो गुरु वर्ग से जुड़े हैं और गांव की मस्ती-बचपन की तमाम बातें. मेरी यह बातें लोगों को आनंद देगीं.”
गोविंदा की अपकमिंग मूवी ‘फ्राइडे’ में 90 के दशक की फिल्मों की तरह जबरदस्त डायलॉग्स की भरमार है. ट्रेलर से पता चलता है कि बॉलीवुड का यह मशहूर एक्टर अपने शानदार ड्रामा और डायलॉग डिलीवरी से एक बार फिर दर्शकों को खूब गुदगुदाने वाला है. गोविंदा के अलावा इस फिल्म में उनके साथ दिगांगना सूर्यवंशी, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा और बृजेन्द्र काला भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.