नालंदा में दो वाहनों की टक्कर, बाइक सवार की मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, हिलसा थाना क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हिलसा से बाइक पर सवार दो युवक एकंगरसराय की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए गया। जब तक राहगीरों के सहयोग से पुलिस घायलों को इलाज के लिए हॉस्पीटल ले जाती उससे पहले एक बाइक सवार दम तोड़ चुका था। गंभीर रूप से घायल एक अन्य बाइक सवार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक घायल का नाम अमित कुमार और मृतक का नाम अभय प्रताप है।

Share This Article