कारोबार क्षेत्र में बिहार खिसका 2 पायदान नीचे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2017 की रैंकिंग जारी हो चुकी है। कारोबारी माहौल में सुधार वाले राज्यों में बिहार इस बार 18वें क्रमांक पर है। यह तीसरी रैंकिंग है। इसके पहले 2016 और 2015 में बिहार क्रमश: 16वें और 21वें पायदान पर था। वाणिज्य मंत्रालय के अधीन औद्योगिक नीति व प्रोत्साहन विभाग और विश्व बैंक ने संयुक्त रूप से राज्यों की रैंकिंग तय की है। रैंकिंग के लिए कुल 12 क्षेत्रों में सुधार के 405 पहलू तय किए गए थे। उनमें से 103 पहलू इस बार नए थे। सारी कवायद मेक इन इंडिया के तहत हो रही है। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ वाले राज्यों की पहचान हो जाने पर उद्यमियों की राह प्रशस्त होती है। उपभोक्ता राज्य होने के नाते बिहार में उत्पादन की असीम संभावना है। उत्पादन के लिए निवेश चाहिए और निवेश के लिए औद्योगिक माहौल। मेक इन इंडिया का लक्ष्य ही राज्यों को इस माहौल के लिए तत्पर करना है।

Share This Article