सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के शाहपुर थाना अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विद्यालय के शिक्षक स्कूल की छात्राओं को ब्लू फिल्में दिखाया करता था. इसपर ऐतराज जताते हुए कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से और अपने परिजनों से की. जिसके बाद स्कूल में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच मामले को शांत करने लगी. मामला शांत न होता देख लाठीचार्ज भी किया गया. बताया जा रहा है कि इस मामले को रफा-दफा करने की बात भी चल रही है.
गौरतलब है कि जहां एक तरफ देश में कठुआ और उन्नाव कांड पर लोग नाराज और गुस्से में हैं, तो वहीं बिहार के स्कूल में इस तरह की घटना का सामने आना बेहद हैरान करने वाला है. सोंचने वाली बात ये है कि बेटियों की उम्र की इन छात्रओं को ब्लू फिल्म दिखा कर शिक्षक क्या करना चाहते थे. एक गुरु द्वारा इस तरह का कृत्य कहीं न कहीं शिक्षा को शर्मसार करता है.