ममता को छोड़ सभी विपक्षी और मोदी विरोधी बीजेपी नेता एक मंच पर
सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा के असंतुष्ट नेता यशवंत सिन्हा पटना में आज शनिवार को गैर-भाजपा दलों का अधिवेशन करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की अहम भूमिका होगी. कार्यक्रम में विपक्षी दल के कई नेता जिनमें भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह एवं आशुतोष, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, राजद के तेजस्वी यादव, जदयू के उदय नारायण चौधरी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं देशभर के प्रमुख दलों के नेता एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. अधिवेशन में शामिल होने नेतागण पहुचने भी लगे हैं.बता दें कि इस अधिवेशन का सीधा नाता आगामी लोकसभा चुनाव से है. सूत्रों की माने तो इस जूटान में ममता बनर्जी को भी बुलाया गया. लेकिन ममता आजकल काफी व्यस्त हैं. इस कारण शामिल नहीं हुई. बताया जा रहा है कि इस अधिवेशन के माध्यम से मोदी सरकार के विजयी रथ को रोकने की रणनीति बनाई जाएगी. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जायेगा.