63वीं BPSC पीटी का रिजल्ट हो गया जारी, 4257 कैंडिडेट हुए सफल

City Post Live

63वीं BPSC पीटी का रिजल्ट हो गया जारी, 4257 कैंडिडेट मुख्य परीक्षा के लिए चूने गए.

सिटी पोस्ट लाइव : BPSC ने 63वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया  है. 4257 कैंडिडेट्स सफल घोषित किये गए हैं.अब इन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 1 जुलाई, 2018 को 63वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2018 का आयोजन किया गया था. बीपीएससी ने अपना आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in यह घोषणा की है. गौरतलब है कि सफल अभ्यर्थियों में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया गया है. 2 % भूतपूर्व सेनानी के पोता/पोती, नाती/नतिनी को क्षैतिज आरक्षण दिया गया है.

बिहार लोक सेवा आयोग ने नंबर माह में इन 355 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया था. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होना है. जिसमें कि अब PT का रिजल्ट आ गया है. ग्रेजुएशन युवा इसके लिए आवेदन कर सकते थे. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई थी.

 बिहार सरकार ने यूपीएससी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा  में सफल होने पर अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले एससी एसटी उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये और यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले एससी एसटी उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया गया है.

अब सफल अभ्यर्थियों को मेन परीक्षा की तैयारी में जुट जाना होगा. उसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. पिछली परीक्षा के साक्षात्कार में छात्रों ने धांधली का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि प्रमुख परीक्षा में ज्यादा अंक लानेवाले छात्रों को भी साक्षात्कार में कम अंक देकर उन्हें छंट दिया गया है.

Share This Article