मध्य प्रदेश से अगवा व्यापारी बिहार में मिला, अपहर्ता फिरौती की रकम के साथ धराये

City Post Live

मध्य प्रदेश से अगवा व्यापारी बिहार में मिला, अपहर्ता फिरौती की रकम के साथ धराये

सिटी पोस्ट लाइव : आन्ध्र प्रदेश से अगवा कारोबारी को मुजफ्फरपुर से सुरक्षित रिहा करा लिया गया है. फिरौती के लिए अपराधियों ने मध्य प्रदेश के कारोबारी को 23 जुलाई को रीवा से अगवा किया था. उसकी बरामदगी के लिये पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. मुजफ्फरपुर की पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश से अगवा व्यवसायी को जिले के बरूराज से रिहा करवाया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को हथियार और यूनिफार्म के साथ भी धर दबोचा है.

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से फिरौती के 40 लाख रुपये भी बरामद किये हैं. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश का कारोबारी बीते 23 जुलाई को रीवा से अगवा हुआ था. उसकी बरामदगी के लिये  पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी जिसके बाद शनिवार को पुलिस टीम ने ये सफलता हासिल की. पुलिस ने व्यवसायी को सकुशल बरामद करने के साथ ही दो अन्य अपहर्ताओं को भी बिहार के ही रोहतास से गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की पुलिस ने इस सम्बन्ध में बिहार पुलिस से भी संपर्क किया था. लेकिन 14 दिनों तक अपहर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर व्यापारी को सुरक्षित रिहा करवा लिया है.

Share This Article