सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराब माफिया पुलिसिया कारवाई से बौखला गए हैं. बिहार में लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है. शराबबंदी को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. लगातार शराब की खेप पकडे जाने से शराब माफिया इस कदर बौखला गए हैं कि अब पुलिस से ही भीड़ जा रहे हैं. पहले की तरफ अब शराब की खेप छोड़ भाग नहीं रहे बल्कि मोर्चा ले ले रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसी ही मुठभेड़ शराब माफिया और पुलिस के बीच होने की खबर आई है.
पुलिस के अनुसार ट्रक से शराब की सप्लाई की जा रही थी. जिसकी भनक पुलिस को लग गई. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. चेकपोस्ट लगाए गए. इसी दौरान ट्रस से शराब की सप्लाई कर रहे शराब माफियाओं ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. शराब माफिया ने दो राउंड गोलियां चला दी. पुलिस ने भी जबाब में तीन राउंड गोली दागा .शराब माफिया ट्रक छोड़ गोली चलाते हुए भागने में कामयाब रहे लेकिन शराब से भरी ट्रक पकड़ा गया.
इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन यह राज्य में ऐसी पहली घटना है जब शराब माफिया ने पुलिस पर गोली चलाने की जुर्रत की है. पुलिस गोलीबारी करनेवाले शरण माफिया की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. जाहिर है अपने करोड़ों रुपये की शराबकी खेप पकडे जाने से बचाने के लिए अब शराब माफिया पुलिस वालों से मुकाबले के लिए अपराधियों की मदद ले रहे हैं. वैसे भी सूत्रों के अनुसार जयादातर अपराधी दूसरे अपराध छोड़ शराब के अवैध कारोबार में लग गए हैं.