सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की रजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी निवासी रिटायर्ड कमिश्नर हरेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी वाइफ स्वप्ना दास गुप्ता की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रिटायर्ड कमिश्नर ने 20 कट्ठे का प्लॉट सीवान में रेलवे स्टेशन के पास खरीदी थी.. इस प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में है. सूत्रों के अनुसार रिटायर्ड कमिश्नर अपनी इस प्रॉपर्टी की डील करने में लगे थे. चंद दिनों के अंदर ही वो इस प्रोपर्टी को बेचने की तैयारी में लगे थे.
अब तक की जांच के दौरान पटना पुलिस को भी इस डील के बारे में पता चला है. सूत्रों के अनुसार सीवान की जमीन की डील 6 करोड़ में फाइनल हो चुकी थी. कहीं यह डील ही दम्पति की हत्या की वजह तो नहीं, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. जमीन की डील किन लोगों से तय की जा रही थी? जमीन को बेचवाने में कौन—कौन लोग शामिल थे? इसका भी पता लगाया जा रहा है. हालांकि पटना और सीवान के अलावे भी रिटायर्ड कमिश्नर के पास दूसरे शहरों में बड़ी प्रोपर्टी होने की बात सामने आ रही है.
शुक्रवार की दोपहर तक ऐसा लग रहा था कि पटना पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर देगी. लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मामला उलझता जा रहा है. केयर टेकर शोएब सहित जिन लोगों को पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है वो सभी लोग बार—बार अपना बयान बदल रहे हैं. लोगों के बार—बार बदलते बयान ने पटना पुलिस की समस्या बढ़ा दी है. इसलिए डबल मर्डर की मिस्ट्री बढ़ती जा रही है. पुलिस के अनुसार रिटायर्ड कमिश्नर और उनकी संपत्ति का देखभाल करने वाला केयर टेकर शोएब लगातार अपना बयान बदल रहा है. गुरुवार की शाम डॉक्टर के पास जाने और वापस घर आने का समय भी वो गलत बता रहा है. कमिश्नर के घर के बाहर मेन गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो पता चला कि आने—जाने का जो टाइम शोएब बता रहा है वो मैच नहीं कर रहा है.
एसएसपी के अनुसार हिरासत में लिए गए सभी लोगों के बयान विरोधाभाषी हैं . शोएब पीछले कई सालों से रिटायर्ड कमिश्नर के साथ रह रहा है. ये काफी झगडालू बताया जाता है. पुलिस को सबसे अधिक संदेह उसी के उपर है. हिरासत में लिए गए लोगों से दिन भर गर्दनीबाग थाना में पूछताछ करने के बाद शुक्रवार की रात फिर से एसएसपी अपनी टीम के साथ रिटायर्ड कमिश्नर के घर जांच करने पहुंचे.लेकिन अभीतक इस हत्याकांड का खुलासा करने में उन्हें सफलता नहीं मिली है.
Comments are closed.