VIDEO- गिरफ़्तार नहीं होगा खाकी वर्दीवाला गुनाहगार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आईपीएस विवेक कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एसवीयू टीम की छापेमारी  ख़त्म हो चुकी है. छापेमारी में अबतक निंबित एसएसपी के  करोड़ों रुपये की  सम्पति  के संपत्ति होने का खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान जप्त किये गए सामानों की सूची जारी कर दी गई है. जप्ती की सूची नीचे हम जारी कर रहे हैं. . गौरतलब है  कि पांच दिनों से लगातार एसएसपी विवेक के ठिकानों पर एसवीयू टीम  द्वारा  छापेमारी की जा रही थी.शुक्रवार की शाम छापेमारी पूरी हो गई . जांच टीम के बाहर निकलते समय  विवेक के आवास के बाहर भारी संख्या  में पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई थी..

सिटी पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ साथ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच होती रहेगी, लेकिन उनकी गिरफ़्तारी नहीं होगी. पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता राणा विक्रम सिंह के अनुसार इस तरह के मामले में आम तौर पर गिरफ़्तारी नहीं होती है. उन्होंने कहा कि एसएसपी से पूछताछ हो चुकी है, यदि पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं होते तब उनकी गिरफ़्तारी का वारंट जारी हो सकता था.

Share This Article