शाहिद कपूर के घर आया नन्हा मेहमान, बॉलीवुड सितारों ने कुछ ऐसे दी बधाई
सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड इंडस्ट्री के चौकलेट बॉय शाहिद कपूर एक बार फिर से पापा बन गये हैं. उनके घर में एक बेटे ने जन्म लिया है. जिसके बाद से इस बॉलीवुड कपल को लगातार बधाई भरे संदेश आ रहे हैं. फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे, लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शाहिद और मीरा को नए मेहमान की बधाई दे रहे हैं. बेटी मिशा के बाद बेटा पैदा होने के बाद शाहिद के परिवार को एक कम्पलीट फैमिली कहा जा रहा हैं. ऐसे में अब शाहिद ने अपने इस शहजादे का नामकरण भी कर दिया हैं.
शाहिद ने सोशल मीडिया के जरिए आज दुनिया को अपने बेटे का नाम बताया. आपको बता दे कि शाहिद और मीरा ने अपने बेटे का नाम जैन रखा हैं. अरबी में इस नाम का मतलब खूबसूरत होता हैं. 5 सितंबर को जैसे ही लोगों को पता चला की शाहिद और मीरा पैरेंट्स बने हैं. उसके बाद दोनों की बधाई देने का सिलसिला ही चल पड़ा. शाहिद के पिता ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं हमारे घर एक नन्हा मेहमान आया है. मैं दादा बना हूं और मुझे मेरे परिवार पर गर्व है. मैं शाहिद और मीरा को ढेर सारी बधाईयां देना चाहता हूं.
मीरा राजपूत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि -“मीशा का नाम शाहिद ने अपनी मर्जी से रखा है और मुझे उम्मीद है कि दूसरे बच्चे का नाम वो मुझे रखने देंगे”. ट्वीट में शाहिद ने यह तो नहीं बताया है कि जेन का नाम किसकी पसंद से रखा गया है लेकिन यह बात पक्की है कि इसमें शाहिद और मीरा दोनों की सहमति रही होगी.
यह भी पढ़ें – पैसे निकालने के लिए अब नहीं पड़ेगी एटीएम की जरुरत,पढ़ें पूरी खबर