छात्रा का अपहरण करने पहुंचे तीन बदमाशों को, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

City Post Live - Desk

छात्रा का अपहरण करने पहुंचे तीन बदमाशों को, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के छौड़ाही स्थित नारायण पीपर गांव में शुक्रवार को हथियार लहराकर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने अपराधियों को लाठी डंडों से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. ये तीनों अपराधी स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा का अपहरण करने आए थे.जानकरी अनुसार कुंभी गांव निवासी मुकेश महतो, हीरा सिंह और हीरा सिंह का रिश्तेदार बाइक से स्कूल पहुंचा और हथियार के बल पर स्कूल में एक लड़की की खोजबीन शुरू कर दी. विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया गया. बच्चों को डराया धमकाया. बच्ची के नहीं मिलने पर अपराधियों ने वहां मौजूद महिला प्रधानाध्‍यापक पर पिस्टल तान कर उसके साथ मारपीट की.पिस्‍टल देखकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भागने लगे और स्कूल से बाहर निकलकर चिल्‍लाने लगे. इस बात की सूचना मिलते ही स्‍कूल में ग्रामीण जमा हो गए और भाग रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. इस घटना में गुस्‍साई भीड़ ने तीनों बदमाशों को लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. इस पिटाई से मुकेश की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दो लोगों की पिटाई से हालत बेहद गंभीर हो गई.

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों बदमाशों की मौत इलाज के दौरान हो गई. बताया जा रहा है की तीनों ही इलाके के नामचीन अपराधी हैं. बदमाशों से इलाके में काफी दहशत थी. वहीँ इस घटना में तीनों अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या कर देने से इलाके में तनाव व्याप्त है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article